महाराजगंज के अजीत हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार की सुबह मिश्रौलिया चौराहे पर परिजनों ने चक्का जाम किया। बृजमनगंज के मिश्रावलिया बाजार में अजीत की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों की मांग है की जब तक सातों आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। सूचना पर बृजमनगंज, पुरंदरपुर, फरेंदा, नौतनवा, कोल्हुई, महिला थाना महाराजगंज की पुलिस करीब एक घंटे बाद समझाने पर जाम समाप्त हुआ।