गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा), प्राधिकारी बोर्ड की 60वीं बैठक मण्डलायुक्त/अध्यक्ष गीडा अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में गीडा के औद्योगिक, व्यवसायिक, आवासीय एवं संस्थागत योजनाओं हेतु वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिये प्रस्तावित दरों, अधिसूचित क्षेत्र ग्राम-कालेसर जीरो प्वाईन्ट के समीप प्रस्तावित व्यवसायिक एवं आवासीय योजना के ले-आउट प्लान तथा इसके अन्तर्गत आवासीय भूखण्डों का आवंटन ई-लाटरी के माध्यम से किये जाने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में चर्चा करते हुये समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। गीडा के अधिसूचित क्षेत्र ग्राम-भीटीरावत (सेक्टर-26) व ग्राम-भगवानपुर (सेक्टर-27 व 28) में पूर्व विकसित योजना के विस्तारीकरण हेतु लैण्ड बैंक बढ़ायें जाने के दृष्टिगत प्रस्तावित भूमि की दरों का अनुमोदन पूर्व शर्तों/नियम के अनुसार किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त अन्य प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। बैठक में मण्डलायुक्त ने गीडा के विभिन्न अनुभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुये समयवद्ध प्रगति सुनिश्चित करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
बैठक का संचालन मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गीडा श्रीमती अनुज मलिक द्वारा किया गया। बैठक में उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद के प्रतिनिधि, उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, कानपुर के प्रतिनिधि, मुख्य नगर व ग्राम्य नियोजक, उ0प्र0 के प्रतिनिधि, आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग, उ0प्र0 कानपुर के प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि व गीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, विशेष कार्याधिकारी, गीडा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।