आजमगढ़। स्व0 रामनयन विश्वकर्मा के श्राद्धजंली सभा में राजनैतिक दल के नेता एंव समाज के लोगों ने भारी संख्या में उन्हें नमंन किया।आजमगढ़ 01 मार्च देर रात्रि 2024 को सिविल लाइन निज निवास पर स्व0 रामनयन विश्वकर्मा के चित्र पर पूष्प अर्पित करके उन्हें नमंन किया गया।रजनीश विश्वकर्मा ने बताया कि स्व0 रामनयन विश्वकर्मा ने अपना पूरा जीवन सादगी पूर्ण तरीके से व्यतित किये एवम् अभाव में रहकर भी अपने परिवार व बच्चो को अच्छी शिक्षा तथा संस्कार दिया। अपने पिता स्व0 फूलबदन विश्वकर्मा प्रमुख समाज सेवी के द्वारा मिले संस्कारों से व्यतित होकर अपने परिवार तथा एवं समाज को जोड़कर रखा।श्राद्धजंली सभा कार्यक्रम में भा0ज0पा0 पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा भा0ज0पा0 जिला अध्यक्ष सदर श्री कृष्णपाल, लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, भा0ज0पा0 जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, बृजेश यादव, भा0ज0पा0 वरिष्ठ नेता अखिलेश मिश्रा गूड्डु, इलाहाबाद हाई कोट डा0 राजेश विश्वकर्मा एडवोकेट, भा0ज0पा0 युवा नेता मोनू विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, श्री श्री 108 उमाशंकर महराज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मून्नू यादव, रामपलट विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, शीशकान्त विश्वकर्मा, राममिलन विश्वकर्मा, रामलगन विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।