हालिया रिलीज फिल्म लापता लेडीज ( Laapataa Ladies) को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म के ठीक- ठाक बिजनेस की भी उम्मीद लगाई जा रही है। इस बीच लापता लेडीज की डायरेक्टर किरण राव ने फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान को लेकर बात की जो उनके एक्स हसबैंड भी हैं। किरण राव ने कहा कि वो बशर्मी के साथ एक्स हसबैंड के स्टार पावर का इस्तेमाल करती हैं।किरण राव के डायरेक्शन में बनी 'लापता लेडीज' हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को रिव्यू भी अच्छे मिल रहे हैं। 'लापता लेडीज' के ठीक- ठाक बिजनेस करने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच फिल्म को लेकर दिए एक इंटरव्यू में किरण राव ने आमिर खान को लेकर बात की और कबूला की वो तलाक के बाद भी उनके स्टार पावर का फायदा उठाती हैं।किरण राव ने कहा कि वो अपने फायदे के लिए बेशर्मी के साथ आमिर खान के स्टारडम को इस्तेमाल करती हैं। यहां तक कि 'लापता लेडीज' के लिए भी उन्होंने आमिर खान का नाम लिया।लापता लेडीज' का डायरेक्शन भले किरण राव ने किया है, लेकिन पैसा आमिर खान ने लगाया है। फिल्म एक्टर के प्रोडक्शन हाउस आमिर खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है। किरण राव ने अपने हालिया इंटरव्यू में पूरी बेबाकी से कबूल किया फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर खान का इस्तेमाल किया।किरण राव ने हंसते हुए कहा, "मैं उनका पूरा इस्तेमाल करती हूं। मैं जहां भी संभव हो उनकी स्टार पावर का यूज करती हूं। मुझे लगता है, आप (आमिर खान) यहां हैं, कृपया वहां खड़े रहें और हमें तीन फोटो दे दें, क्योंकि मेरे पास एक छोटी फिल्म है और लोगों को बताने के लिए मुझे जो भी करने की जरूरत है मैं करुंगी। भैया, पहली मार्च को आ रहा है। देखिए आमिर खान ने बनाया है। इनका फिल्म है, आइए। मैं बेशर्मी से उसका (आमिर खान) इस्तेमाल करती हूं।"