वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के असवालपुर गांव के दक्षिणी छोर पर घर बनवा कर रह रहे अवधनारायण पटेल के घर मे छत के सहारे घुसे चोरों ने एक लाख नगदी समेत सात लाख रुपये के आभूषण चुरा ले गए। घटना की सूचना पर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने मौके की पड़ता की।असवालपुर के पूर्व ग्राम प्रधान रहे स्व. वंशनारायण पटेल के पुत्र अवधनारायण अपने भाइयों के परिवार के साथ गांव से बाहर दक्षिणी छोर पर मकान बनवा कर रहते हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात घर के पीछे बने शौचालय के सहारे छत से होते हुए चोर आंगन में पहुंच गए। चोरों ने पहले यहां लगे शटर का ताला तोड़ा उसके बाद कमरों का। इसके बाद एक कमरे की आलमारी से 90 हजार नगद व सोने की 3 चेन, 5 अंगूठी, 3 मंगलसूत्र, 2 कंगन, नाक व कान की बाली तथा दूसरे कमरे से 6 हजार नगद व नाक व कान के सोने आभूषण चुरा ले गए।पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी सुबह हुई। उसके बाद सूचना पर फूलपुर इंस्पेक्टर संजय मिश्रा, डॉग स्क्वॉयड, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पड़ताल में कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे। पीड़ित के मुताबिक, चोर लगभग 7 लाख रुपये के आभूषण चुरा ले गए। डॉग स्क्वायड की टीम भी घर से मुख्य सड़क तक गई उसके बाद रुक गई।बताते हैं कि चोरी हुए कमरे के अगल-बगल दो कमरों में लोग सो रहे थे और अन्य सदस्य बाहर सो रहे थे। इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है।