पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी सदर, श्री परमानंद कुशवाहा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उ0नि0 रामभवन यादव, उ0नि0 राजेश यादव मय हमराही कर्मचारीगण के जनपद आगमन माननीय केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार श्री नितिन गणकरी के सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चेकिंग अवैध वाहन/व्यक्ति सघन की चेकिंग शिवगुलामगंज हाईवे तिराहा पर की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान शिवगुलामगंज बाजार से आते हुए एक मोटरसायकिल सवार दो व्यक्ति जिसपर प्लास्टिक की सफेद बोरी लदी हुई थी को रुकवाने प्रयास किया गया तो एक व्यक्ति मोटरसायकिल से उतरकर फरार हो गया एवं एक व्यक्ति जो मोटरसायिकल चला रहा था को पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए बोरियों मे रखे सामान के बारे मे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उन बोरियों अवैध 26.5 किलो गाजा है, जिसे बेचने के लिए ले जा रहा था। मोटरसायकिल चालक के कब्जे से बरामद मादक पदार्थ गांजा के आधार पर मोटर सायकिल चालक अभियुक्त अनिल मौर्या पुत्र राम बचन मौर्या नि0 ग्राम उचौरा थाना बक्सा जौनपुर को शिवगुलामगंज तिराहा हाईवे से आज दिनांक 01.03.2024 समय 10.30 बजे सुबह एवं भागे अभियुक्त रवीश मौर्य पुत्र अनिल मौर्या ग्राम उचौरा थाना बक्सा जौनपुर को उ0नि0 अनिल कुमार मय हमराही कर्मचारी के मदद समय करीब 13.30 बजे बक्सा तिराहा हाईवे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
26.520 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा व एक मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
मार्च 01, 2024
0
Tags