विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने जनपद में उद्योग अवस्थापना सुविधाओं में वृद्धि हेतु निर्माणाधीन प्लास्टिक पार्क, फ्लैटेड फैक्ट्री, गारमेंट पार्क, बिजनेस कॉरिडोर आदि की अद्यतन प्रगति की समीक्षा के साथ उद्यमियों की समस्याओं को भी सुना और शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबधित अधिकारयों को दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया की उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। सभी औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी जरूरत यथा बिजली, पेयजल की आपूर्ति तथा सफाई की बेहतर व्यवस्था हमेशा सुनिश्चित की जाये। बैठक के दौरान फ्लैटेड फैक्ट्री की समीक्षा के दौरान उन्होंने गीडा प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि इनके निर्माण में उद्यमियों के समस्याओं को सुनकर उनके सुझाव पर अवश्य विचार किया जाये।बैठक में बताया गया कि जनपद में निवेश मित्र पोर्टल पर 10 मामले लंबित हैं, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने इन मामलों के जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों को दिया। शासन की रोजगारपरक योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जिला एक उत्पाद योजना में बैंकों को प्रेषित आवेदन एवं बैंको द्वारा वितरित धन पर भी चर्चा की गई। सहायक आयुक्त उद्योग रवि शर्मा ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में लक्ष्य के सापेक्ष 330 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद योजना में लक्ष्य के सापेक्ष 151 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।बैठक में उद्यमियों ने अन्य समस्याएं अपर जिलाधिकारी के समक्ष रखी जिसके निस्तारण का निर्देश उन्होंने दिया। बुद्धा फ्लोर मिल रोड पर नाले एवं इंटरलॉकिंग के अधूरे कार्य को पूरा करने की मांग पर अपर जिलाधिकारी ने नगर निगम को जल्द से जल्द कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में आईटीआई प्रतिनिधि ने शासन द्वारा आईटीआई में अध्ययनरत छात्रों को अप्रेंटिसशिप के लिए चलाई जा रही योजना में रजिस्ट्रेशन करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि उद्यमी भारत सरकार के पोर्टल पर अपने उद्योग के मांग अनुसार कुशल युवाआंे के लिए रजिस्ट्रेशन में उल्लेख करें ताकि युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार भी प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि इस योजना में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों को 2500 रुपए प्रति छात्र की सब्सिडी भी प्राप्त होगी।
बैठक में संबंधित सभी विभागीय अधिकारीगण के साथ उद्यमीगण उपस्थित रहे।