एक हालिया इंटरव्यू में हुमा कुरैशी ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का बचाव किया है। कॉफी विद करण सीजन 8 में रणवीर सिंह संग रिलेशनशिप में होते हुए कई मर्दों को डेट करने के बयान पर दीपिका को खूब ट्रोल किया गया था। अब हुमा ने इसे नॉर्मल बताया है। हुमा ने कहा कि लोग हर बात पर ट्रोल करते हैं।पिछले साल करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 8' (Koffee With Karan Season 8) में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों ने कुछ ऐसे बयान दिए थे, जिसके बाद कपल को बुरी तरह ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी, खासकर दीपिका को।दीपिका पादुकोण ने एक सेगमेंट में कहा था कि वह शुरू में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के लिए सीरियस नहीं थीं और उनके साथ रिलेशनशिप में होते हुए उन्होंने कई दूसरे लोगों को भी डेट किया था। हालांकि, आखिर में दोनों को एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास हुआ। इस खुलासे से लोग हैरान रह गए थे। इस बयान ने एक्ट्रेस को मुसीबत में डाल दिया था और वह सोशल मीडिया पर भी बुरी तरह ट्रोल हुई थीं।दीपिका पादुकोण की आलोचना पर अब हुमा कुरैशी का रिएक्शन सामने आया है। एक्ट्रेस ने दीपिका का सपोर्ट किया है और कहा कि लोग चाहे कुछ भी करें, ट्रोलिंग तो होनी ही है।जल्द ही हुमा कुरैशी महारानी 3 में नजर आएंगी। पिछले महीने सीरीज का टीजर रिलीज किया गया था। अभी तक इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है।