अम्बेडकरनगर में महरुआ थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग को खेत में बुलाकर दुष्कर्म करने वाले दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इसमें पहले ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों को आज जेल भेजा जाएगा।महरुआ थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्या ने बताया कि महरुआ थाना इलाके के एक गांव निवासी नाबालिग को उसी गांव के मोनू ने फोन कर उसे खेत में बुलाया और अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे उसके घर के नजदीक छोड़ दिया। घटना के बाद आरोपियों ने लड़की से किसी से न बताने की धमकी दी थी। घटना के बाद घर पहुंची युवती ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपनी मां को दिया। जिसके बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ महरुआ थाने में एससीएसटी तथा पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया।इसके बाद अन्य दो आरोपियों दिनेश चौहान पुत्र काशी प्रसाद चौहान, गोपी चौहान पुत्र घनश्याम निवासी मंशापुर करौना की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात दोनों आरोपियों को सेमरी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।