इन्दारा। इंदारा-वाराणसी रेलवे मार्ग इंदारा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक 4सी स्पेशल में बुधवार की सुबह लगभग छह बजे तेज रफ्तार आटो ने टक्कर मार दी। इससे फाटक टूट गया। इसके बाद गेटमैन ने चालक सहित गाड़ी को रोककर आरपीएफ को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुँचकर गाड़ी व चालक को कब्जे में ले लिया।कोपागंज थाना के लल्लन चौहान निवासी गांव सरवानपुर ने इंदारा रेलवे मार्ग पर बुधवार को बनी रेलवे क्रासिंग को ट्रेन नम्बर 03509 बलिया की तरफ से इंदारा मऊ के तरफ जाने के लिए केबिन मैन ने गेट बंद कर रहा था कि इसी बीच इंदारा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार मालवाहक एक आटो चालक ने फाटक बंद होने से आटो को निकालने का प्रयास किया। जिस समय वह फाटक पर पहुंचा तो आटो से फाटक की टक्कर हो गई। 4सी स्पेशल फाटक के बंद होने पर तेज रफ्तार से निकलने की कोशिश की लेकिन जाते जाते रेल फाटक बंद हो गया और आटो फाटक से टकरा गया। इसके चलते फाटक टूट गया। इससे सड़क मार्ग पर जाम लग गया। आनन फानन में मौके पर रेलवे टेक्निकल विभाग के कर्मचारी पहुँच गए। दोनों तरफ लगी वाहनों को स्लाइडर जंजीर लगाकर पार कराया। रेलवे कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद गेट बनाया गया। गेटमैन ने तुरन्त सूचना देकर आरपीएफ पुलिस को बुला लिया। मौके पर आरपीएफ प्रभारी हृदयानन्द तिवारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने ऑटो को चालक सहित आटो कब्जे में ले लिया। ऑटो पकड़े जाने पर रेलवे एक्ट में कार्रवाई किया गया। गेट टूट जाने से रेल लगभग एक लाख बाइस हजार की क्षति हुई है।यह गेट फरवरी में तीन बार टक्कर लगने से टूटा है।