गायक पंकज उधास ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मंगलवार को मुंबई में पंकज का अंतिम संस्कार किया गया। गायकी के क्षेत्र में उनके सुनहरे योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। ऐसे में अब इस दिग्गज सिंगर को एक आखिरी अलविदा कहने पल भी आ गया है। दरअसल पंकज उधास (Pankaj Udhas) की प्रार्थना सभा को लेकर ताजा अपडेट सामने आ गया है।गजल गायकी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले सिंगर पंकज उधास दो दिन पहले इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। उनके निधन से मनोरंजन जगत को करारा झटका लगा है। 27 फरवरी को 72 वर्षीक गायक का मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया।गायकी के फील्ड में पंकज उधास के अहम योगदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। इस बीच उन्हें एक आखिरी अलविदा कहने के लिए कुछ दिन मुंबई में उनके आवास पर प्रेयर मीट यानी प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा, जहां पंकज के तमाम फैमिली, करीबी और दोस्त उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। अंतिम संस्कार के बाद पंकज उधास को अंतिम बार श्रद्धांजलि देने के लिए परिवार वालों की तरफ से एक प्रार्थना सभा को आयोजित किया जाएगा। इस मामले की जानकारी पंकज की बड़ी बेटी नायाब उधास की तरफ से सोशल मीडिया पर दी गई है।