जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ के निर्देशानुसार उ०प्र० पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों की लिखित परीक्षा का जनपद में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के जनपद आजमगढ़ में आगमन के दृष्टिगत परीक्षार्थियों को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सघन जांच करने के आदेश दिये गये हैं। तद्क्रम में जनपद के निजामाबाद, नैपुरा मोड किशुनदासपुर, रोडवेज बस स्टैण्ड आजमगढ़ आदि विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के दल ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आम जनमानस को परोसे जाने खाद्य एवं पेय पदार्थों का जांच व भौतिक परीक्षण किया गया तथा उसे ढ़ककर रखने हेतु निर्देश दिये गये। प्रतिष्ठानों पर ढक्कनदान कूड़ेदान रखने हेतु तथा आस-पास में गन्दगी न करने व विशेष साफ सफाई बनाये रखने हेतु निर्देश दिये गये। रोडवेज स्थित प्रतिष्ठानों पर व्याप्त गंदगी पर असंतोष व्यक्त करते हुए अविलंब सुधार करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात सचल दल ने नैपुरा मोड़ किशुनदासपुर स्थित एक मिष्ठान प्रतिष्ठान से पेड़े का नमूना जांच हेतु लिया।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने खाद्य कारोबारकर्ताओं को चेतावनी दी कि प्रतिष्ठान में साफ-सफाई एवं खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता सुनिश्चित करें तथा जिन खाद्य कारोबारकर्ताओं के पास वैध खाद्य पंजीकरण व अनुज्ञप्ति नहीं है, वे अविलम्ब अपना पंजीकरण करा लें, अन्यथा बिना खाद्य पंजीकरण व अनुज्ञप्ति लिए खाद्य कारोबार करते हुए पाये जाने उनके विरूद्ध कार्यवाही कर दी जायेगी। उक्त जांच दल में दीपक कुमार श्रीवास्तव मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री रामचन्द्र यादव, श्री संजय कुमार सिंह एवं श्री लालमणि यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण सम्मिलित थे।



