बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में व्यक्ति के पुलिस हिरासत से फरार हो जाने के मामले में एक होमगार्ड जवान सहित दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशीष मिश्रा ने सोमवार को बताया कि पकड़ी थाना पुलिस टीम ने 22 फरवरी रात मुखबिर की सूचना पर राजकुमार चौहान को अवैध पिस्तौल और कारतूस के साथ उकछी नहर के पास से गिरफ्तार कर हिरासत में लिया था।उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही थी। अगले दिन सुबह डयूटी पर मौजूद होमगार्ड जवान राम जी यादव आरोपी को शौचालय ले गया, जहां से चौहान होमगार्ड को चकमा देकर हिरासत से फरार हो गया।पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस मामले में होमगार्ड जवान राम जी यादव और राज कुमार चौहान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 223 (लापरवाही के चलते आरोपी पुलिस हिरासत से फरार) और 224 (गिरफ्तारी का प्रतिरोध या बाधा डालना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले दोषियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।