अम्बेडकरनगर में हंसवर थाना इलाके के ओवझी गांव में आज बन्द कमरे के अन्दर विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतका का पति कहीं बाहर नौकरी करता है।सूचना के अनुसार हंसवर थाना इलाके के ओवझी गांव निवासी 25 वर्षीय प्रेमलता पत्नी सचिन का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर बंद कमरे में शव लटकते हुए मिला। शव मिलने गांव में सनसनी फैल गयी और परिजनों ने सूचना पुलिस को दिया।सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका का 2019 में सचिन के साथ शादी हुई थी, जिसका एक बच्चा भी है। मृतक का पति जीविकोपार्जन के लिए बाहर नौकरी करता है। हंसवर थानाध्यक्ष सुनील पांडेय ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।