मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव ‘आयास-24’ का शुभारंभ 16 फरवरी को सुबह 9 बजे से होगा। प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें कुल 255 पदकों के लिए करीब 500 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।एमएमएमयूटी में छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो. बीके पांडेय ने बताया कि वार्षिक क्रीड़ा समारोह के अन्तर्गत कुल 35 खेलों का आयोजन किया जाएगा। छात्रों में एथलेटिक्स (रन, जंप, थ्रो) के कुल 15 अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह छात्राओं के बीच 12 प्रतियोगिताएं होंगी। शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच कुल आठ प्रतियोगिताएं होंगी। पूरे साल इंटर ब्रांच स्तर पर जो भी प्रतियोगिताएं हुई हैं, उनके भी अंक जोड़कर ओवरऑल चैंपियन की घोषणा की जाएगी।प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के स्टेडियम में सुबह 9 बजे भारतीय कुश्ती टीम के कोच चंद्रविजय सिंह करेंगे। कुलपति प्रो. जेपी सैनी 17 फरवरी की शाम समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं व उपविजेताओं को ट्रॉफी और पदक आदि प्रदान कर सम्मानित करेंगे।एमएमएमयूटी कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने कहा कि वार्षिक क्रीड़ा उत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दो दिवसीय प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में जबर्दस्त उल्लास है। इसमें कुल 255 पदकों के लिए करीब 500 खिलाड़ी मैदान में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।