मऊ में बिजली विभाग द्वारा नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए फाउंडेशन तैयार किया जा रहा है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर बिजली विभाग द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में नगर के पुरानी तहसील के पूरब शिव मंदिर के पास सरकारी जमीन पर बिजली विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए फाउंडेशन बनाया गया था। आरोप है कि इस फाउंडेशन को स्थानीय अराजक तत्वों ने मिलकर तोड़ दिया है।बता दें यह पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरानी तहसील स्थित शिव मंदिर के पास का है। यहां ईंट, सीमेंट और बालू से जोड़कर बिजली विभाग द्वारा फाउंडेशन तैयार किया गया था। फाउंडेशन टूटने की खबर जैसे ही बिजली विभाग के अधिकारियों को मिली तो विभाग के अधिकारियों ने मनबढ़ और अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा।बिजली विभाग के अधिकारियों विभाग ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगाने के लिए फाउंडेशन बनाया गया था। यहां दिन में फाउंडेशन बनकर तैयार हो गया, लेकिन रात में उसे अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। ऐसा लगातार दो दिनों तक दो बार किया गया। जिससे कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। जल्द ही गर्मी का मौसम आने वाला है ।ऐसे में अगर जल्द कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो बिजली आपूर्ति भी बाधित हो सकती है।वहीं, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा भी निर्देश दिया गया है कि जल्द कार्य को पूर्ण करा दिया जाए। जिसके लिए विभाग कार्य करने के लिए तत्पर है, लेकिन अराजक तत्वों द्वारा फाउंडेशन तोड़ दिया जा रहा है, जिसके कारण कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। बिजली विभाग के जेई पृथ्वीनाथ ने बताया कि स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी होने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।