वुमन सेंट्रिक फिल्में जब भी बनी हैं बॉक्स ऑफिस पर ऐसी मूवीज ने कमाल ही किया है। करीना कपूर खान अक्सर ऐसी फिल्में करती आई हैं जिसमें पावरफुल वुमन कैरेक्टर हो। इसी कड़ी में वह एक और फिल्म क्रू लेकर हाजिर हैं जिसका दमदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में करीना के अलावा तब्बू और कृति सेनन का भी धांसू अवतार दिखा है।बी टाउन की मोस्ट एवेटिंग फिल्म 'क्रू' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और हो भी क्यों न, इस फिल्म में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की तिगड़ी देखने को मिलेगी।जब से फिल्म के पोस्टर आउट हुए हैं, तब से मूवी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं, अब फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है, जो इस बात की गारंटी देता है कि फिल्म हिट होने वाली है।राजेश कृष्णण के डायरेक्शन में बनी 'क्रू' में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), कृति सेनन के साथ फ्लर्ट करते नजर आएंगे। इसके अलावा कपिल शर्मा का फिल्म में कैमियो है। फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इसे बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्यूनिकेशन्स नेटवर्क ने प्रोड्यूस किया है। बालाजी मोशन पिक्चर्स की तरफ से फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि तापमान गर्म होने वाला है। क्रू का टीजर अब आ गया है।'