अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के सचिव और शहर के मुफ्ती मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने शुक्रवार को एसीपी दशाश्वमेध से मुलाकात की। उन्होंने मांग की है कि ज्ञानवापी परिसर में भड़काऊ बयान और माहौल बिगाड़ने मामले में मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने दशाश्वमेध थाने में तहरीर भी दी।नोमानी के अनुसार पिछले दिनों बड़े नंदीजी के पास 20 अवांछनीय किस्म के लोग इकट्ठा हुए। इसमें छावनी आगरा के परमहंस आचार्य और उनके साथ मौजूद शृंगार गौरी मुकदमे की वादिनी सीता साहू और मंजू व्यास भी मौजूद रहीं। आरोप है कि उन्होंने विवादित बयान दिलवाने के लिए उकसाया। जिला और पुलिस प्रशासन ने विवादित बयान पर कोई कार्रवाई नहीं की। काशी के सौहार्द को बिगाड़ने वालों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।