आजमगढ़:कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जफरामऊ गांव में संधिग परिस्थितियों में कमरे में फांसी लगा ली पुलिस की मौजूदगी में शव को उतार कर पोस्ट मातमके लिए भेजा।कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जफरामऊ गांव निवासी सूरज (28) पुत्र बिरेंद्र कुमार बृहस्पतिवार की रात भोजन करके कमरे में सोने के लिए चला गया शुक्रवार की सुबह 7.00 बजे मां जगाने गई दरवाजा न खुलने पर मृतक के चाचा राजीव को बुलाया चाचा ईट के मुके से अंदर देखा की कमरे में चूल्हे के सहारे दूपते से लटका हुआ है परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस की मौजूदगी में शव को उतार कर पोस्ट मातम के लिए भेजा मृतक को एक पुत्री है।