मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक नया गोरखपुर बन रहा है। हमारी सरकार ने सभी गरीबों को आवास दे दिया है। अब जो लोग अपना घर खरीदना चाहते हैं, उनके लिए भी जमीन और मकान उपलब्ध करा रहे हैं। इसका फायदा गीडा की कंपनियों में नौकरी करने वालों को मिलेगा।गीडा में परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद गोरखपुर में हो रहे बदलाव की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि कालेसर से जंगल कौड़िया बाईपास बन जाने से पीपीगंज जाना आसान हो गया है। अब आधे घंटे में गीडा से पीपीगंज पहुंच जाएंगे। एम्स बन चुका है और बीआरडी मेडिकल कॉलेज का उन्नयन हो चुका है। खाद कारखाना शुरू हो चुका है।चार-चार विश्वविद्यालय स्थापित हैं। पशु चिकित्सा महाविद्यालय को स्वीकृति दे दी है। इसे बाद में विश्वविद्यालय के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। सहजनवां में अटल आवासीय विद्यालय तो हरपुर में सर्वोदय विद्यालय बन चुका है। हर एक क्षेत्र में कुछ न कुछ नया हुआ है और इस नए पन के लिए हमें खुद को तैयार करना होगा।सीएम ने कहा कि यूपी में भी 56 लाख गरीबों को मकान दिए जा चुके हैं। अब उनके लिए भी सोच रहे हैं जो अपना पैसा देकर आवास पाने के इच्छुक हैं। इस दिशा में गीडा और जीडीए ने कदम बढ़ाए हैं। गीडा की कालेसर आवासीय परियोजना में हर श्रेणी के लोगों के लिए आवास उपलब्ध हो सकेंगे। कालेसर आवासीय टाउनशिप 120 एकड़ में विकसित होगी। इसमें निम्न, मध्यम व उच्च आयवर्ग के लोगों की जरूरत के अनुसार छोटे, मध्यम और बड़े आकार के भूखंड उपलब्ध होंगे।सीएम ने नाइलिट के पहले बैच में नामांकन पाने वाले पांच छात्र-छात्राओं कोकिला साहनी, श्वेता गौतम, रौशनी, शनि कुमार व राहुल को नामांकन प्रमाण पत्र देने के बाद कहा कि प्रतिभाशाली युवाओं के स्किल को बढ़ाने के लिए गीडा में नाइलिट के स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण हो रहा है। पहले युवा नौकरी के लिए भटकते थे, अब यही ट्रेनिंग लेकर नौकरी हासिल कर लेंगे।सांसद रविकिशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश को बीमारू प्रदेश की छवि से निकाल कर मुख्यमंत्री ने सुरक्षित निवेश का प्रदेश बना दिया है। एक दौर था जब यहां लोग ठेला व गुमटी खोलने से पहले डरते थे। आज बड़ी-बड़ी कंपनियां करोड़ों रुपये का निवेश हो रहा है।