आज आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आरओ एआरओ परीक्षा के पेपर लीक होने के संबंध में सीधे सबूत प्रस्तुत करते हुए परीक्षा निरस्त कराए जाने और इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है।अपर मुख्य सचिव नियुक्ति विभाग तथा लोक सेवा आयोग के सचिव को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि उन्हें जौनपुर के अटाला मस्जिद के निकट स्थित परीक्षा केंद्र के एक अभ्यर्थी ने बताया है कि उन्हें परीक्षा के द्वितीय पाली का प्रश्नपत्र स्वयं उसके मोबाइल नंबर पर समय 12:40 पीएम पर प्राप्त हुआ था।उस अभ्यर्थी ने दो अन्य लोगों के मोबाइल नंबर बताएं हैं जिनके माध्यम से होते हुए उन्हें यह प्रश्न पत्र प्राप्त हुआ. उक्त अभ्यर्थी ने बताया है कि स्वयं उसके क्लास में ही 8 से 10 अभ्यर्थियों के पास पहले से प्रश्नपत्र प्राप्त हो चुके थे।अमिताभ ठाकुर ने इसे अत्यंत महत्वपूर्ण साक्ष्य बताते हुए तत्काल परीक्षा निरस्त कर इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराए जाने और इसकी सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है।