शहर कोतवाली क्षेत्र के मड़या जयरामपुर निवासी परिवार के लोगों ने गुरुवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बहु द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। उन्होंने बताया कि प्रार्थिनी का बड़ा लड़का सुधीर गुप्ता तथा उसकी पत्नी सरिता गुप्ता अक्सर प्रार्थिनी तथा उसके पति और अपने देवरों के साथ मार-पीट करती हैं। दिनांक-25 फरवरी को प्रार्थिनी पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक घर भदुली बाजार लड़की की शादी में गए थे। दिनांक-27 फरवरी की सुबह 05:30 की मार-पीट की झूठी घटना बताकर प्रार्थिनी के तीनों बच्चों तथा बहू को झूठे मुकदमें में फसाने के बावत यहाँ दरखास्त दी थी। जो बिल्कुल झूठी व मनगढ़न्त है। ऐसी दशा में पूरे घटना क्रम की सच्चाई में जाँच करवाकर मेरे बच्चों तथा बहू को सुधीर गुप्ता तथा उसकी पत्नी सरिता शातिर चालों से बचाना अति आवश्यक है। जरूरत पड़ी तो शादी में शामिल लोग बयान हल्फी भी देने को तैयार होगे।पीड़ित ने उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेकर एसपी से न्याय करने की गुहार लगाई।