1 मार्च 2024 को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पहुंच रहे हैं मऊ। 8.85 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बहुउद्देशीय भवन का करेंगे लोकार्पण। नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग मंत्री एके शर्मा द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में मंगलम का लोकार्पण किया जाएगा। मऊ की जनता का कहना है कि मऊ में एके शर्मा के द्वारा दिख रहा है चारों ओर विकास । मऊ में 1 मार्च को सुयोजित है माननीय मंत्री एके शर्मा का कार्यक्रम जिसमें समय 11:00 की करीब नगर पालिका क्षेत्र में किए जाएंगे कई विशेष परियोजनाओं का लोकार्पण।
मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र के नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर में लगभग एक करोड़ 47 लाख 86 हजार रुपये की लागत से बने नवनिर्मित कार्यालय भवन नगर पंचायत कुर्थीजाफ़रपुर का उद्घाटन शुक्रवार की सायं लगभग 4 बजे नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा किया जायेगा। इस बात की जानकारी नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर के चेयरमैन जफर अहमद ने दी है। उन्होंने बताया कि लगभग एक करोड़ से अधिक की लागत से नवनिर्मित नगर पंचायत कुर्थीजाफ़रपुर कार्यालय बनकर तैयार हो गया है। जिसका उद्घाटन मऊ जिले में विकास की गंगा बहाने वाले नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन के दौरान नगर पंचायत कुर्थीजाफ़रपुर के अधिशासी अधिकारी समेत, सौरभ सिंह, सूरज राय, रामनिवास चौहान, बबलू बाबा, भीम कुमार, जितेंद्र सिंह, जेपी सिंह, प्रतीक राय, अजय गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहेंगे।