नवलनी की मौत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने राष्ट्रपति पुतिन को जिम्मेदार ठहराया है। आगे उन्होंने कहा कि नवलनी के साथ जो हुआ वह पुतिन की क्रूरता का सबूत है और अब किसी को मूर्ख ना बनाया जाए। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि हम पुतिन की क्रूरता को जानते हैं और यूक्रेन इसका उदाहरण है। बता दें नवलनी उग्रवाद के आरोप में 19 साल की सजा काट रहे थे।रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर आलोचक कहे जाने वाले विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत हो गई। नवलनी उग्रवाद के आरोप में 19 साल की सजा काट रहे थे, इसी दौरान उनकी मौत हो गई। लेकिन नवलनी की मौत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति पुतिन को जिम्मेदार ठहराया है। आगे उन्होंने कहा कि नवलनी के साथ जो हुआ वह पुतिन की क्रूरता का सबूत है और अब किसी को मूर्ख ना बनाया जाए।आगे राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि अगर उनकी मौत की खबरें सच हैं और मेरे पास यह विश्वास करने का कोई कारण नहीं है कि वे सच नहीं हैं, क्योंकि हम पुतिन की क्रूरता को जानते हैं और यूक्रेन इसका उदाहरण है। आगे बोले कि रूसी अधिकारी अपनी कहानी बताएंगे लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि नवलनी की मौते के जिम्मेदार पुतिन हैं।उन्होंने आगे कहा कि पुतिन अपने ही देश के नहीं अन्य देशों के नागरिकों को निशाना बनाते हैं, जैसा कि हमने देखा है कि इस समय यूक्रेन में क्या हो रहा है। आगे बाइडन बोले कि पुतिन ने अपने लोगों पर भयानक अपराध किए हैं और रूस और दुनिया भर के लोग आज नवलनी के लिए शोक मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवलनी पुतिन सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार, हिंसा और अन्य गलत की खिलाफत काफी बहादुरी से कर रहे थे।