अम्बेडकरनगर में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल दर्जनों अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाकर कलेक्ट्रेट के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के प्रांगण में धरना दिया। धरने के बाद उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को और अकबरपुर से सपा विधायक और पूर्व-मंत्री राम अचल राजभर को ज्ञापन दिया। अभ्यर्थियों ने ॉकहा कि 17 और 18 फरवरी को सेकेंड मीटिंग में जो पेपर हुआ था। वह 24 घंटे पहले अभ्यर्थियों के मोबाइल पर पहुंच चुका था।अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगायाअभ्यर्थी दिनेश कुमार ने कहाकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी को जो दूसरे मीटिंग में पेपर हुआ। वह पेपर लीक हो गया है। पेपर शुरू होने से पहले बहुत से अभ्यर्थियों के मोबाइल पर पेपर पहुंच गया था। जिससे इस भर्ती परीक्षा के सुचिता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। जो लोग सालों से मेहनत कर रहे थे, उनके साथ अन्याय हो रहा है।अभ्यर्थियों ने कहा कि इस मामले को लेकर वह जिलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद कोई आश्वासन नहीं है मिला। उनकी मांग है कि पुलिस भर्ती परीक्षा की जांच कराई जाए और जो दोषी हो उन पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो। साथ ही फिर से परीक्षा को कराई जाए।