रतनपुरा। खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित सभा कक्ष में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने प्रतिभाग किया और किसान सम्मान निधि के साथ ही साथ शासन द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में चर्चा हुई।एक किसान के प्रश्न के उत्तर में बताया गया कि जिन किसानों की किसान सम्मान निधि की कुछ किस्तें किसी कारण वश नहीं मिल सकी व किसान कृषि उपनिदेशक कार्यालय मऊ में लिखित प्रार्थना पत्र दें। किसान सम्मान निधि के पात्र अपनी केवाईसी अवश्य कर लें इस अवसर पर एलइडी टीवी पर प्रधानमंत्री का संदेश भी किसानों ने सुना इस अवसर पर नोडल अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ लाल पंकज सिंह,सहायक विकास अधिकारी कृषि मुन्नीलाल, सुशील गिरी,बृजमोहन सिंह,जितेंद्र चंदेल, विनोद कुमार,विपिन कुमार,एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह भाजपा के जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्य,परमात्मा,आनंद सिंह,विनोद सिंह,विजय तिवारी,शैलेश राजभर, राहुल कुमार मौर्य,राम ज्ञानी पाल, गोविंद राजभर,दुर्गेश वर्मा,समेत बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभा गकिया। इस कार्यक्रम के प्रति किसानों में व्यापक उत्साह देखा गया।