वाराणसी के बिजली निगम ने शहर के विभिन्न उपकेंद्रों और क्षेत्रों में 20 जूनियर इंजीनियरों का स्थानांतरण किया है। इनमें ज्यादातर जेई को ग्रामीण क्षेत्र से वाराणसी प्रथम परिक्षेत्र में लाया गया है।गौरतलब है कि बिजली शहर क्षेत्र के विभिन्न उपकेंद्रों पर अवर अभियंताओं के कई पद खाली हैं। इन पर नियुक्ति के लिए तमाम जेई लंबे समय से कोशिश में जुटे थे। एमडी के निर्देश पर 20 जेई को प्रथम क्षेत्र में तैनाती दी गई है। इनमें कई ऐसे जेई को भी तैनाती देने के आरोप लगे हैं, जिनकी जांच चल रही थी।इस पर पूर्वांचल डिस्कॉम के एमडी के स्टॉफ ऑफिसर एपी सिंह ने कहा कि स्थानांतरित किसी जेई की कोई शिकायत नहीं मिली है।