अम्बेडकरनगर में 19 फरवरी को लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 के अवसर पर जिले में जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में भी ग्राउंड सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य जनपद स्तर पर निवेश का आकर्षण है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि 19 फरवरी 2024 को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 का शुभारंभ लखनऊ में प्रधानमंत्री करेंगे। कार्यक्रम में 14000 से अधिक एमओयू शामिल हैं।शासन के निर्णय के अनुसार जिले में भी 19 फरवरी 2024 को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनप्रतिनिधिगण सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर शिवाय लान में इसके सफल आयोजन की जिम्मेदारी उपायुक्त उद्योग और विधानसभा के अंतर्गत अन्य अधिकारियों को नोडल के रूप में नामित किया गया है। जिला मुख्यालय पर सजीव प्रसारण सूचना विभाग द्वारा कराया जाएगा।