उत्तर प्रदेश पुलिस की आकस्मिक सेवा डायल 112 समेत अन्य सेवाओं के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने को लेकर सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर पुलिस चौकी के सामने लखनऊ से आई नुक्कड़ नाटक की टीम ने नाटक का मंचन किया और लोगों को पुलिस की डायल 112 सेवा की उपयोगिता और इस सेवा के प्रति विश्वास बढ़ाने को लेकर जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक करने वाली टीम सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश से मान्यता प्राप्त है और डायल 112 मुख्यालय के द्वारा कार्यक्रम के लिए अधिकृत किया गया है। आजमगढ़ जनपद में 26 फरवरी से 5 मार्च तक कुल 9 दिवस तक 27 स्थान पर इस नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा जनपद भर में सभी थाना क्षेत्र में इसी प्रकार से कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। जनपद में डायल 112 के नोडल अधिकारी शुभम अग्रवाल ने बताया कि इससे लोगों तक डायरेक्ट मैसेज पहुंचेगा कि डायल 112 सेवा की क्या उपयोगिता है और लखनऊ से आई इस टीम के द्वारा आजमगढ़ के डायल 112 की टीम को भी सहायता मिलेगी। सुनते हैं शुभम अग्रवाल ने क्या जानकारी दी।