भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। विराट कोहली पहले दो टेस्ट के लिए टीम में मौजूद नहीं रहेंगे। देश या विदेश में कहीं पर भी कोहली खेल रहे हो वे भीड़ के हमेशा से पसंदीदा बल्लेबाज हैं। अब हैदराबाद में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला।भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस बीच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले दो टेस्ट के लिए टीम में मौजूद नहीं रहेंगे।बीसीसीआई ने जानकारी दी कि कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा Rohit Sharma और टीम मैनेजमेंट से बात करने के बाद यह फैसला लिया। कोहली निजी कारणों की वजह से पहले दो मैचों से दूर रहेंगे। कोहली की एक खास फैन फॉलोइंग है। कोहली इंस्टाग्राम पर दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट हैं।ऐसे में कोहली Kohli की खास फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है। देश या विदेश में कहीं पर भी कोहली खेल रहे हो वे भीड़ के हमेशा से पसंदीदा बल्लेबाज हैं। अब हैदराबाद में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। हैदराबाद में फैंस ने कोहली को काफी याद किया।