बिग बॉस 17 वीकेंड का वार आने वाला है। इस बार शो में सलमान खान नजर आएंगे। पिछली बार वीकेंड का वार करण जौहर ने होस्ट किया था। सलमान खान के आने के साथ ही यह एपिसोड और भी मजेदार होने वाला है। इस बार इसमें कई सेलेब्स के साथ कंटेस्टेंट के घर वाले भी नजर आने वाले हैं।बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। सलमान खान के इस शो को लोगों ने काफी पसंद किया और अब जल्द ही इस शो को इसका विनर मिलने वाला है।बिग बॉस 17 के पिछले वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह करण जौहर ने जगह ली थी और कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई थी। अब आने वाला वीकेंड का वार और भी मजेदार होने वाला है। इस बार शो में कई सेलेब्स के साथ कुछ कंटेस्टेंट के घर वाले भी नजर आएंगे।दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर द खबरी अकाउंट ने यह बताया है कि इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के सितारे कृति सेनन और शाहिद कपूर अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए शो का हिस्सा बनेंगे। वहीं, अभिनेता अनिल कपूर भी इस एपिसोड का हिस्सा होंगे।