देश की सबसे बड़ी वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाजार बंद होने के बाद अपनी इंफोकॉम कंपनी जियो (JIO) के दिसंबर तिमाही नतीजे जारी कर दिये हैं। इस नतीजे में कंपनी ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर के बीच कंपनी की परफॉर्मेंस कैसे रही है। आपको बता दें कि आज कंपनी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। देश की सबसे ज्यादा एम-कैप वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपनी सहायक कंपनी के जियो (JIo) के तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस तिमाही नतीजे में कंपनी ने बताया है कि अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कैसा रहा है। चलिए, कंपनी के तिमाही नतीजे के बारे में जानते हैं।कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 5208 करोड़ रुपये रहा है। वहीं इस साल दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट 058 करोड़ रुपये था। इसी तरह कंपनी की नेट इनकम भी दूसरी तिमाही के मुकाबले 24750 करोड़ रुपये से बढ़कर 25368 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।आपको बता दें कि कंपनी के मार्जिन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह 52.3 फीसदी पर स्थिर है।तीसरी तिमाही में जियो का राजस्व 10.3 प्रतिशत बढ़कर 25,368 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 22,998 करोड़ रुपये था।