राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या दुल्हन की तरह सज चुकी है। अयोध्या में होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर दुनियाभर के देशों से बधाई संदेश भी आ रहे हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के कई मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण राम मंदिर का निर्माण संभव हो सका है।राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या दुल्हन की तरह सज चुकी है। अयोध्या में होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर दुनियाभर के देशों से बधाई संदेश भी आ रहे हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के कई मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं।उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह पीएम मोदी का ही नेतृत्व था, जिसके कारण 500 साल के लंबे इंतजार के बाद राम मंदिर का निर्माण संभव हो सका है।विनियमन मंत्री डेविड सेमोर ने कहा कि मुझे राम मंदिर का दौरा करने में खुशी होगी। मैं पीएम मोदी के साहस और ज्ञान की कामना करता हूं क्योंकि वह भारत में एक अरब से अधिक लोगों की मदद दुनिया की चुनौतियों से निपटने में करते हैं।इसके अलावा न्यूजीलैंड की जातीय समुदाय मंत्री मेलिसा ली ने भी राम मंदिर के निर्माण को लेकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि राम मंदिर पीएम मोदी के नेतृत्व और कार्य का परिणाम है। मैं दुनिया भर के भारतीय प्रवासियों को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के जश्न के लिए शुभकामनाएं देती हूं।