घोसी कोतवाली क्षेत्र के मझवारा मोड़ के पास शनिवार की देर रात सोलर प्लांट के लिए सड़क किनारे पोल गाड़ रहा एक मजदूर हाईटेंशन तार की जद में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मृतक के चाचा रामअवध राजभर की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित ठेकेदार के साथ अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। दर्ज मुकदमे के अनुसार सरायलंखसी थाना क्षेत्र के हथिनी गांव निवासी रामअवध राजभर ने बताया कि उसका भतीजा सुजीत (19) मजदूरी का काम करता था। बताया कि उसका भतीजा घोसी नगर से मुख्यालय वाले मार्ग पर निजी कंपनी द्वारा हो रहे सोलर पावर प्लांट के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था। शनिवार की देर रात करीब 11 बजे ठेकेदार मधुबन मोड़ तक पोल गाड़ने का कार्य करने की बात कहकर सुजीत को ले गया। आरोप है कि ठेकेदार ट्रैकर की मदद से मझवारा काली माता मोड़ पर पोल गाड़वा रहा था। पोल को ट्रैकर मशीन से लिफ्ट कर गढ्ढे में डालते समय पोल ऊपर से गुजर रहे 11 हजार पावर के तार से टकरा गया। जिसके चलते हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मजदूर सुजीत राजभर की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाल राजकुमार सिंह ने लाइन को कटवाने के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भिजवाया। मृतक सुजीत दो भाइयों में छोटा था। उसकी शादी नहीं हुई थी। बड़ा भाई श्यामसुंदर राजभर बाहर कार्य करता है। इस संबंध में कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि रात्रि में ही मृतक सुजीत के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया। मृतक के चाचा रामअवध राजभर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।