Fighter साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक फाइटर आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस मूवी में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। फैंस भी पहला शो देखने के बाद मूवी की तारीफ कर रहे हैं। अब ऋतिक की पहली पत्नी और पिता ने इस मूवी पर अपना रिएक्शन शेयर किया है।ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म 'फाइटर' आज 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग मूवी में ऋतिक-दीपिका की जोड़ी को काफी पसंद भी कर रहे हैं। अब एक्टर की पहली पत्नी सुजैन खान और पिता राकेश रोशन ने अपना रिव्यू शेयर किया है।बीते बुधवार को सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें फिल्म की कास्ट से लेकर कई सेलेब्स मौजूद रहे थे। अब फिल्म देखने के बाद काफी सेलेब्स ने इस पर अपने रिव्यू दिए हैं।ऋतिक रोशन की पहली पत्नी सुजैन खान बीती रात मुंबई में फिल्म फाइटर की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने बेटों रेहान और रिदान के साथ शामिल हुई थीं। आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस मूवी को लेकर पोस्ट किया। सुजैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया करते हुए प्रोडक्शन की तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण। सिद्धार्थ आनंद मेगा मूवी'।फिल्म की स्क्रीनिंग में ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन भी मौजूद रहे। मूवी देखने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा, 'देखा... फाइटर बेस्ट, ऋतिक बेस्ट, दीपिका बेस्ट, अनिल बेस्ट, सिड बेस्ट सभी को सलाम'।बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे कई शानदार कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फाइटर पहली एरियल एक्शन फिल्म है। यह लड़ाकू आईएएफ एविएटरों की कहानी बताती है, जो बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों से लड़ने की कोशिश करते हैं।