भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। जहां फैंस को भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज का इंतजार है तो वहीं अहमदाबाद में भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अनौपचारिक टेस्ट खेला जा रहा है। केएस भरत की शतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला अनौपचारिक टेस्ट ड्रॉ कराया था।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। जहां फैंस को भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज का इंतजार है, तो वहीं, अहमदाबाद में भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अनौपचारिक टेस्ट खेला जा रहा है।केएस भरत की शतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला अनौपचारिक टेस्ट ड्रॉ कराया था। उस मैच में टीम इंडिया के सामने 490 रन का मुश्किल लक्ष्य था। वहीं, इसके बाद अब अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में इंग्लैंड लायंस की टीम पहली पारी में 152 रन पर ढेर हो गई।भारत ए टीम की तरफ से गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसमें तेज गेंदबाज आकाश दीप ने गेंद से कहर बरपाते हुए 4 विकेट लिए और इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया।दरअसल, भारत ए (Ind A vs ENG Lions) की टीम के खिलाफ इंग्लैंड लायंस ने दूसरे अनौपचारिक टेस्ट की पहली पारी में 52.4 ओवर में 152 रन ही बना सकी। इंग्लिश लायंस टीम की शुरुआत खराब रही। पारी के चौथे ओवर में ही इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस के रूप में झटका लगा, जो महज 9 रन बनाकर ही आउट हुए।इंग्लिश टीम की तरफ से सिर्फ ओलिवर प्राइस ने 81 गेंदों पर 48 रन बनाए। उनके अलावा ब्राइडन कार्स के बल्ले से 31 रन निकले। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया।वहीं, भारत की ओर से तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और इंग्लैंड लायंस की टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।आकाश दीप (Akash Deep) ने पहली पारी में 13 ओवर में 46 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 3.40 का रहा। उनके अलावा यश दयाल और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 सफलता मिली। वहीं, अर्शदीप सिंह और सौरभ कुमार को 1-1 विकेट मिला।साल 2019 में आकाश दीप ने फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था। इसके बाद उनके परफॉर्मेंस को देखते हुए आईपीएल में उन्हें जगह मिली। आरसीबी (RCB) की टीम ने उन्हें साल 2022 में बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा। साल 2022 में आईपीएल डेब्यू सीजन में आकाश दीप ने 5 विकेट चटकाए थे। इसके बाद 2023 में उन्हें 2 ही मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह 1 विकेट ले पाए।