आजमगढ़:अहरौला मंगलवार को इंडियन बैंक गोरखपुर मंडल के मुख्य प्रबंधक प्रशांत कुमार के नेतृत्व में इंडियन बैंक कोठवा जलालपुर के शाखा प्रबंधक अभिषेक पाण्डेय व थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे भारी सुरक्षा के साथ टीम ऋण लेने वाले देवसरन पुत्र भीखा राम निवासी कोठामुत्लकेभटौली के बंधक रखे गये शाहपुर स्थित मकान पर पहुंच कर मकान को पुलिस की मौजूदगी में खाली कराकर नीलामी प्रक्रिया में सबसे अधिक बोली लगाने वाले दुर्गेश यादव को मकान पर कब्जा दिलाया। इंडियन बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया की देवशरन राम के द्वारा इंडियन बैंक शाखा कोठवा जलालपुर से ऋण लिया गया था बार-बार ऋण को जमा करने को नोटिस भेजी गई नोटिस चस्पा किया गया इसके बाद ऋण लेने वाले देवसरन राम के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया विधिक कार्रवाई करते हुए बैंक द्वारा बंधक रखा गया शाहपुर स्थित मकान को मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में खाली कराकर नीलामी क्रेता दुर्गेश यादव पुत्र सूर्यकांत शाहपुर को मालिकाना हाक दिलाया मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में थाना अध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे फोर्स के साथ मौजूद रहे मौजूद रहे।।








