आजमगढ़: क्षेत्र के समाजसेवी अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में क्षेत्र के फुलवरिया बाजार सहित आसपास के गांव में पहुंचकर लोगों को भागवा ध्वज भेंट किया गया और मिठाई खिलाकर श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के खुशी में मिष्ठान का वितरण किया गया करीब 2.5 कुंटल मिटाई पूरे श्रेत्र में घर घर जा के व बाजारों में बाटा गया पूरे क्षेत्र में जय श्री राम सीता राम के जयकारे से क्षेत्र गुंजता रहा वहीं ज्यादातर लोग अपनी-अपनी दुकान बंद कर अपने नजदीकी मंदिर पर पूजा आरती और हवन पर शामिल हुए थे भगवा ध्वज से हर गली हर क्षेत्र भगवा मय हो गया ।।अभिषेक उपाध्याय ने बताया की प्रभु श्री राम हम लोगो के आराध्य है और हम लोगो का सौभाग्य है जो इस छड़ को हम लोग देख पा रहे हैं और श्री राम लला के प्राण को अपने आखों से होते हुवे दूरदर्शन के माध्यम से देख रहे है बारंबार धन्यवाद देते हैं जो हमें इस पल को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जय श्री कह कर अपनी बात उन्होने खत्म किया ।।