आजमगढ़ श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व विश्व हिंदू परिषद एवं जिले के अन्य सभी हिंदूवादी संगठनों के सहयोग से निकल गई आजमगढ़ में 10 किलोमीटर की भव्य शोभा यात्रा। भाजपा के वरिष्ठ नेता चौहान समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर चौहान एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह भी अपने नेतृत्व में भारी संख्या बल के साथ इस शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। श्री राम शोभायात्रा पहले तो जिले के सभी संगठनों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से अपनी अपनी टोली के साथ पॉलिटेक्निक चौराहे की तरफ गुंज की गई। इस सफर के दौरान भी शहर के हर कोने से जय श्री राम के नारों की ही बस आवाज पूरे दिन सुनाई पड़ी। अंत में सभी संगठन जब अपने राम भक्तों संग पहाड़पुर चौराहा पहुंचे तब उन्हें वहां पॉलिटेक्निक चौराहे से आ रही भाव्य विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा के साथ जुड़ने का मौका मिला। यह यात्रा पॉलिटेक्निक चौराहे से निकल कर पहाड़पुर- तकिया - चौक - बड़ा देव- सिविल लाइंस होते हुए जज्जी के मैदान में जाकर समाप्त हुआ । इस शोभा यात्रा में नगर व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं, पुरुष, बच्चे, युवाओ ने हाथ में श्री राम नाम की भगवा ध्वज लहराते हुए जय श्री राम के नारों लगाते हुए डी जे के साथ चल रहे थे।
विशेष तौर से शोभा यात्रा में सम्मिलित हुई महिलाओं की विशाल संख्या ने पूरी शोभायात्रा में चार चांद लगा दिए। यहीं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम लक्ष्मण जानकी हनुमान की मनमोहक झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही । जगह-जगह शोभायात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। वही पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर चौहान ने कहा कि 500 वर्षों के बाद रामलला अपने मंदिर में विराजमान हो रहे हैं यह बहुत ही खुशी की बात है इसी उपलक्ष्य में यह भव्य यात्रा निकाली जा रही है, सनातन धर्म विश्व का सबसे बड़ा धर्म है इसे सभी को मानना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता अजय सिंह ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए कहा कि यह शोभायात्रा शहर को राममय में कर देगी, यह तो पूरा विश्व इस वक्त राममय में हुआ पड़ा है परंतु यह शोभायात्रा हम सभी राम भक्तों की तरफ से अपने ईश्वर के चरणों में पुष्प स्वरूप संबोधित की जानी चाहिए। इस भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित रहे दल जैसे बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, युवा मंच, हिंदू जागरण मंच और अन्य संगठनों के लोगो में जिस प्रकार का उत्साह दिखा वह अकल्पनीय था। साथ ही में इस पूरी यात्रा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, वही ड्रोन कैमरे के माध्यम से प्रशासन पूरे शोभायात्रा पर नजर रखे हुए थे और जगह-जगह रूट डायवर्जन और पुलिस प्रशासन के लोग मुस्तैदी से तैनात थे। एक विशेष दल श्री रवि सिंह की अगुवाई में शारदा चौराहे से श्री राम जी की झांकी एवं भरी राम भक्तों की संख्या लेकर पहाड़पुर तिराहा पहुंचा , इस पूरी शोभायात्रा के दौरान इस दल ने विशेष ध्यान केंद्रित किया अपनी तरफ। पूरी शोभायात्रा के दौरान आजमगढ़ कोतवाल शशि मौली पांडे अपनी पूरी टीम के साथ स्वयं उपस्थित रहे एवं बेहतर से बेहतर सुरक्षा के इंतजाम दिए, जिसकी वजह से 10 किलोमीटर लंबी एवं चार घंटे तक चलिए शोभायात्रा इतनी भव्य, सुरक्षित एवं मर्यादित ढंग से सफल हो सकी ।