मऊ । थाना क्षेत्र के सियरही बापू इंटर कॉलेज में कास्टेबल सुबोध जायसवाल और महिला कांस्टेबल प्राची पांडेय ने साइबर अपराधों से बचने के उपाय को बताया।पिछले कुछ समय में ऑनलाइन फ्रॉड का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, जिसमें खासे पढ़े-लिखे लोग भी ठगे जा रहे हैं। महिला कांस्टेबल प्राची पांडेय ने कहीं कि यदि किसी अनजान व्यक्ति का काॅल आपके मोबाईल पर आये और वह व्यक्ति स्वयं को बैंक का प्रबंधक या कर्मी बतलाकर आपके खाता एवं एटीएम लाॅक होने,अपडेट कराने आदि की बात बोलकर आपके खाते से संबंधित गुप्त जानकारी तथा-आपका खाता संख्या, एटीएम कार्ड संख्या, पिन संख्या,सीबीसी संख्या,ओटीपी, आधार संख्या या पैन संख्या के बारे में जानकारी मांगता है तो ऐसे व्यक्तियों को अपने बैंक खाता से संबंधित उपरोक्त विवरणी की जानकारी न दें, एवं इस प्रकार के फोन करने वाले व्यक्ति का मोबाईल नंबर आदि की जानकारी अपने क्षेत्र के नजदीकी थाना प्रभारी अथवा 112 पर डायल कर पुलिस को अवश्य दें ताकि वह सूचना प्राप्त कर इस पर त्वरित कार्रवाई कर सकें। बैंक द्वारा कभी भी आपको फोन कर उपरोक्त जानकारी नहीं पूछी जाती है। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य बिंदुओं पर शिक्षित कर साइबर अपराध से स्वयं को बचाने तथा अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी इसकी जानकारी देकर फ्राॅड से उन्हें बचाने के लिए मुख्य बातों को ध्यान में रखने की बात कही गयी। इसमे मुख्य रूप से इस प्रकार के काॅल आने पर फौरन पुलिस से संपर्क करें।अपना बैंक एकाउंट नंबर,पासवर्ड आदि किसी को न बताएं।अपने इंटरनेट बैंकिंग और बैंकिग ट्रांजिक्शन का इस्तेमाल कभी भी सार्वजनिक स्थान जैसे कि साइबर कैफे,पार्क,सार्वजनिक मीटिंग और किसी भीड़-भाड़ वाले स्थान पर न करें।अपना एटीएम का पिन कोड लिख कर नहीं रखें और न हीं किसी को ओटीपी बताएं।फर्जी काॅल से बचें।किसी प्रकार के प्रलोभन वाले कॉल से बचे एवं बिना जांच-परख के किसी को भी अपने बैंक खाता से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी न बताएं।
