गाजीपुर(पीएमए)। दुल्लहपुर-गाजीपुर क्षेत्र के तिरछी गांव के पास रविवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक से घर लौट रहे जखनिया निवासी युवक मनोज विश्वकर्मा 30 की मौत हो गई। दूसरे दिन सुबह सात बजे रास्ते से गुजर रहे नसीरपुर निवासी अशोक यादव ने सड़क किनारे गिरे दो पहिया वाहन तथा युवक को देखकर घटना की सूचना दुल्लहपुर थाने पर जरिये मोबाईल दी मृतक हेलमेट लगाए हुवे था। बाइक का हेडलाइट टूटा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को थाने ले आई। युवक की पहचान भुड़कुड़ा कोतवाली के जखनियां परसुपुर गांव निवासी मनोज पुत्र रामधारी विश्वकर्मा के रुप में हुई।घटना की सूचना पाकर स्वजन में कोहराम मच गया स्वजन रोते बिलखते दुल्लहपुर थाना पर पहुंचे। मृतक के बड़े भाई सुभाष विश्वकर्मा ने बताया कि मनोज रविवार की सुबह 10 बजे घर से दुल्लहपुर जलालाबाद स्थित एक मित्र से मिलने के लिए निकले थे। लेकिन घर लौटते समय कैसे रास्ते में मौत हो गई यह जानकारी किसी को नहीं है आशंका यह जताई जा रही है कि कोहरे के कारण अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हुई होगी, घटना की तहरीर मृतक के बड़े भाई सुभाष विश्वकर्मा ने दी। मृतक घर पर ही रहकर दो पहिया वाहन रिपेयरिंग का काम करते थे। चार भाइयों में सबसे छोटे मनोज की पत्नी गुड़िया तथा मां लाची देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो बच्चे हैं। एसओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक का शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।