आजमगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द खुल सकता है नया डिपो; सरकार ने मांगा प्रस्ताव
Author -
Dainik Deval
जनवरी 16, 2024
0
सरकार इलेक्ट्रानिक्स बसों के संचालन की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए परिवहन मुख्यालय से प्रस्ताव मांगा गया है। डिपो के निर्माण व इलेक्ट्रिक व्यवस्था का आंकलन करते हुए परिक्षेत्र कार्यालय से रिपोर्ट मांगी गई है। परिक्षेत्रीय कार्यालय अंबेडकरनगर डिपो में इलेक्ट्रिक बसों का डिपो बनाने का प्रस्ताव बन रहा है जिससे बसों के संचालन में किसी तरह की दिक्कत न हो।सरकार इलेक्ट्रानिक्स बसों के संचालन की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए परिवहन मुख्यालय से प्रस्ताव मांगा गया है। डिपो के निर्माण व इलेक्ट्रिक व्यवस्था का आंकलन करते हुए परिक्षेत्र कार्यालय से रिपोर्ट मांगी गई है।परिक्षेत्रीय कार्यालय अंबेडकरनगर डिपो में इलेक्ट्रिक बसों का डिपो बनाने का प्रस्ताव बन रहा है, जिससे बसों के संचालन में किसी तरह की दिक्कत न हो। पूरे प्रदेश में पांच हजार इलेक्ट्रानिक्स बसों के संचालन की तैयारी है। परिक्षेत्र कार्यालय अपनी रिपोर्ट 19 जनवरी को प्रेषित करेगा।बसों के चार्जिंग के लिए दो एमवी का बिजली कनेक्शन लिया जाएगा। बसों का संचालन मुख्यालय से 100 से 150 किमी के अंदर आने वाले जिलों के लिए होगा। इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए डिपो पर ही व्यवस्था की जाएगी जिससे किसी प्रकार की परेशानी न हो।जिले में पर्याप्त मात्रा में इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध होने की स्थिति में डीजल से संचालित बसों को बेड़े से हटाया जाएगा। अभी डीजल से संचालित बसों का संचालन किया जा रहा है।आजमगढ़ परिक्षेत्र से सात डिपो का संचालन होता है। जिसमें आजमगढ़ डिपो, डा. अंबेडकरनगर, बलिया, बेल्थरा, दोहरीघाट, मऊ व शाहगंज शामिल है। इन डिपो से 310 रोडवेज बसें और अनुबंधित 107 बसें अलग-अलग रूटों पर संचालित हो रही हैं।यहां से कानपुर, दिल्ली, गोरखपुर, दोहरीघाट, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज, शाहगंज,फैजाबाद, लखनऊ, वाराणसी, बलिया, मऊ व गाजीपुर सहित अन्य जगहों के लिए बसों का संचालन होता है। स्टेशन से प्रतिदिन 10 हजार से अधिक लोग सफर करते हैं।“फिलहाल इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारी चल रही है। परिवहन मुख्यालय से आए पत्र पर रिपोर्ट भेजी जाएगी। पूरे प्रदेश में पांच हजार ई बसों का संचालन की योजना है। आजमगढ़ परिक्षेत्र को कितने मिलेगी यह निर्णय मुख्यालय को लेना है। - मनोज कुमार वाजपेयी, आरएम परिक्षेत्र आजमगढ़।