आजमगढ़ :देवगांव कोतवाली क्षेत्र में चोरी करने वाले दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार; दो तमन्चा, दो जिन्दा, एक खोखा कारतूस, एक मोटर साइकिल व चोरी की दो थाली (सफेद धातु) व ak जेवर बनाने की मशीन बरामद,10.01.2024 को वादी मुकदमा निक्कू यादव पुत्र लालचन्द्र यादव ग्रा0 माधोवपुर धराग थाना देवगांव जनपद आजमगढ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि कुछ अज्ञात चोरों ने मेरी बोलेरो गाडी चोरी करने का प्रयास किये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 17/2024 धारा 379,511 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 गौरव सिंह द्वारा की जा रही है। दिनांक 09/10.01.2024 की रात्रि में कस्बा देवगांव स्थित आभुषण की दुकान से ताला तोड़कर कुछ अज्ञात चोरो ने सीसीटीवी कैमरा व दुकान मे रखे जेवरात चोरी कर लिये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 16/2024 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 संजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है। आज रविवार को को प्र0नि0 राजीव कुमार मिश्र मय हमराह, उ0नि0 संजय सिंह मय हमराह व नि0अ0 रूद्रभान पाण्डेय मय हमराह को चिकिहिट में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि पशु चोरी, दुकान/मकान में चोरी करने वाले दो बदमाश जिनके पास असलहा है, भीरा की तरफ से टीकरगाढ़ की तरफ आ रहे हैं। जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर प्र0नि0 राजीव कुमार मिश्र मय हमराह, उ0नि0 संजय सिंह मय हमराह व नि0अ0 रूद्रभान पाण्डेय मय हमराह चिरकिहिट जाने वाले रास्ते पर गाडाबन्दी कर उक्त बदमाशों का इंतजार करने लगें कि कुछ समय पश्चात तेज गति से 01 मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने मोटर साइकिल न रोककर चिरकिहिट की तरफ मोटर साइकिल मोड़कर भागने लगा तथा बेसो नदी के आगे जाकर कच्चे रास्ते पर मोटर साइकिल मोड़ना चाहा कि मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी। पीछे बैठा बदमाश भागने लगा तथा गाड़ी चला रहे बदमाश, सद्दाम पुत्र शरीफ निवासी पताहना थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर हाल पता ननिहाल अताउल्लाह (मामा) पुत्र इजहारूद्दीन निवासी बक्सपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। भाग रहे बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश ने जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायरिंग किया पुलिस बल द्वारा पर्याप्त चेतावनी के बाद आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग किया गया जिसमें बदमाश. फैजान उर्फ गुल्लू पुत्र कयूम निवासी बक्सपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के बायें पैर में गोली लगी जिसे समय करीब 12.35 बजे गिरफ्तार कर इलाज हेतु सीएचसी लालगंज ले जाया गया। अभियुक्त फैजान उर्फ गुल्लू के पास से 01 तमंचा नाजायज .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 सफेद धातु की थाली व 01 जेवरात बनाने की मशीन, तथा अभियुक्त सद्दाम के पास से 01 तमंचा .303 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .303 बोर व एक मोटर साइकिल (हीरो पैशन प्रो), बरामद हुआ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/2024 धारा 307 भादवि व 3/7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। फैजान उर्फ गुल्लू थाना बरदह का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध कुल 01 दर्जन से भी अधिक मुकदमें दर्ज है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अपने साथी आलम पुत्र इरशाद निवासी उसरी थाना बरदह जनपद आजमगढ़ तथा परवेज पुत्र फिरोज निवासी बक्सपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के साथ मिलकर पिकअप, बोलेरो आदि गाड़ियों की चोरी करते है और उन्ही गाड़ियों से रात में घूम घूम कर आजमगढ़, जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भैंस, बकरी, भेंड़ व मकानों व दुकानों में चोरी करते हैं तथा चोरी किये गये सामानों को बनारस, आजमगढ़, जौनपुर, अम्बेडकर नगर आदि जनपदों में बेच देते हैं तथा चोरी के सामानों को बेचने से मिले रूपये को हम लोग आपस में बराबर बराबर बाँट लेते हैं। दिनांक 16.12.2023 को हम लोगों ने मिलकर फूलपुर आजमगढ़ से पिकअप गाडी चुराया था। दिनांक 09/10.01.2024 की रात में चोरी करने की नियत से फैजान, आलम व परवेज पिकअप से तथा सद्दाम अपनी मोटर साइकिल से आकर गोसाईगंज बाजार से रोड के किनारे खड़ी बोलेरो गाड़ी को चोरी करने का प्रयास किये किन्तु गाड़ी स्टार्ट नही हुई तो उसे अपनी पिकअप गाड़ी में रस्सी से बाँधकर खींचकर ले जा रहे थे कि आगे पुलिस की गाड़ी दिखाई पड़ी तो हम लोग बोलेरो को वही छोड़कर चोरी करने के लिए देवगांव बाजार में सोनार की दुकान (महालक्ष्मी ज्वैलर्स) का ताला/सटर तोड़कर, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को नोचकर उसकी तिजोरी गाड़ी पर लादने का प्रयास किन्तु काफी भारी होने की वजह से नही लाद पाये तथा दुकान में मौजूद चाँदी के नये व पुराने जेवर व चाँदी की थाली अन्य सामान लेकर भाग गये ।