मऊ। इस भीषण कड़ाके की ठण्ड में जहाँ शाम होते ही लोग अपने अपने घरों में चले जा रहें है,वही आज भी समाज का एक तबका ऐसा भी है जो इस भीषण ठण्ड में भी खुले में आसमान के नीचे प्लास्टिक बिछा और ओढकर रात बिताने को मजबूर है ऐसे लोगो की सेवा से बढ़कर कोई भी धर्म नहीं हो सकता है। रोटरी क्लब मऊ सेवा के क्षेत्र में विगत कई वर्षो से अनवरत कार्य कर रही है, चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे स्वास्थ्य का हो या मानव सेवा का। इसी क्रम में भीषण ठंड को देखते हुए रोटरी क्लब मऊ के सदस्यों द्वारा गुरूवार को शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर सैकड़ो लोगो में कम्बल बितरित किया गया और ऐसा करके इस पुनीत कार्य के भागी बने। इस दौरान अध्यक्ष अजीत सिंह एडवोकेट,सचिव सौरभ बरनवाल,डॉ संजय सिंह,डॉ सुजीत सिंह,डॉ अजीत सिंह,डॉ अजय सिंह,डॉ असगर अली सिद्धिकी,डॉ एस खालिद,कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल,अनूप अग्रवाल,मनीष तानवानी,प्रतीक जायसवाल,पुनीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।