सरायमीर, आजमगढ़। दिनांक 20.01.2024 को वादी मुकदमा मो0 यूसुफ पुत्र स्व0 अब्दुल कुद्दूस निवासी सिराजी का पुरा थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया था कि वादी की कपड़े की दुकान के काउण्टर से बिक्री के 595000/- रूपए को किसी अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर चोरी कर लिया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 29/2024 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त 1. शहनवाज पुत्र निजामुद्दीन निवासी मुहल्ला सिराजी का पुरा थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष व 2. मोहम्मद दाऊद पुत्र निजामुद्दीन मुहल्ला सिराजी का पुरा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष का नाम प्रकाश में आया । दिनांक 21.01.2024 को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त 1. शहनवाज पुत्र निजामुद्दीन निवासी मुहल्ला सिराजी का पुरा थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष व 2. मोहम्मद दाऊद पुत्र निजामुद्दीन मुहल्ला सिराजी का पुरा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष को मदरसा तिराहा से समय करीब 07.30 बजे चोरी के 05 लाख 95 हजार रुपये व अभियुक्त शहनवाज के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।