दिल्ली में गणतंत्र दिवस के पहले 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इसको लेकर यातायात पुलिस गाजियाबाद ने डायवर्जन प्लान लागू किया है। गाजियाबाद की सीमा से भारी हल्के मालवाहक वाहन 22 जनवरी की रात आठ बजे से 23 जनवरी की दोपहर कार्यक्रम समाप्त होने तक दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को जगह-जगह तैनात किया जाएगा।दिल्ली में गणतंत्र दिवस के पहले 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इसको लेकर यातायात पुलिस गाजियाबाद ने डायवर्जन प्लान लागू किया है। गाजियाबाद की सीमा से भारी, हल्के मालवाहक वाहन 22 जनवरी की रात आठ बजे से 23 जनवरी की दोपहर कार्यक्रम समाप्त होने तक दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके लिए यूपी गेट, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे, महाराजपुर बार्डर, सीमापुरी बार्डर, तुलसी निकेतन बार्डर, लोनी बार्डर, ईडीएम माल, सूर्यनगर बार्डर, डीएलएफ बॉर्डर, सेवाधाम चौकी तिराहा, अंकुर विहार बार्डर और सभापुर तिराहे पर यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।