दिनांक 18.01.24 को वादी मिथुन गौतम पुत्र रामनारायण निवासी गन्धुवई थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ व विपक्षी गण प्रदीप पुत्र केसरे, संदीप पुत्र केसरे, पूजा पुत्री प्रदीप, रीता पत्नी प्रदीप, सुमन पत्नी संदीप मिट्टी पाटने व पानी डालने की बात को लेकर वादी के पिता रामनारायण तथा भाई गोबिन्द और मां चम्पा को गाली गलौज देते हुए जाने से मारने की नियत से धारदार हथियार टांगी व डंण्डा से मारे पीटे जिससे वादी के पिता रामनारायण तथा मां चम्पा का सिर फट गया व वादी मुकदमा के भाई गोविन्द का कान कट गया, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 29/24 धारा 307, 504,34 भादवि बनाम 1.प्रदीप पुत्र केसरे 2.संदीप पुत्र केसरे 3. पूजा पुत्री प्रदीप 4.रीता पत्नी प्रदीप 5.सुमन पत्नी संदीप निवासीगण गन्धुवई थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया।
हत्या के प्रयास में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व डंडा बरामद
जनवरी 19, 2024
0
Tags