सोनू निगम पर पाकिस्तान के एक सिंगर ने प्लेजरिज्म का आरोप लगाया है। ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सोनू निगम के लेटेस्ट सॉन्ग सुन जरा और सिंगर उमर नदीम के गाने में समानताएं पाईं। सोनू निगम ने अब इन आरोपों पर रिएक्ट किया है।सोनू निगम पर प्लेजरिज्म के गंभीर आरोप लगे हैं। पाकिस्तान के सिंगर उमर नदीम सोनू निगम पर अपना गाना चुराने का आरोप लगाया। वहीं, अब इस पर सिंगर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और उमर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर रिएक्ट किया है।उमर नदीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का वीडियो शेयर किया था और बिना नाम लिए लताड़ लगाई थी। उन्होंने कहा कि अगर गाना चुराना ही है, तो कम से कम आर्टिस्ट को क्रेडिट तो देना चाहिए।प्लेजरिज्म का ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सोनू निगम के लेटेस्ट सॉन्ग सुन जरा और उमर नदीम के गाने में समानताएं पाईं। उमर नदीम के इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अब सोनू निगम ने रिएक्ट किया है। उन्होंने सबसे पहले उमर नदीम से माफी मांगी। इसके बाद सोनू निगम ने पूरी किस्सा शेयर किया और बताया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।सोनू निगम ने कहा, "आप सभी जानते हैं कि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। मुझसे केआरके (कमाल आर खान) ने गाना करने का अनुरोध किया था, जो दुबई में मेरे पड़ोसी हैं और फिर मैं उन्हें मना नहीं कर सका, भले ही मैं सबके लिए गाना नहीं गाया करता हूं। अगर मैंने उमर का गाना सुना होता, तो इसे कभी नहीं गाता।"सोनू निगम को जवाब देते हुए उमर नदीम ने कहा, "मैं आपसे सहमत हूं, मैंने अपने बयान में कहीं भी ये नहीं कहा कि आपने ऐसा किया है। खबर ने हमेशा की तरह एक अलग मोड़ ले लिया। मैं आपके गाने सुनकर बड़ा हुआ हूं और आपसे बहुत कुछ सीखा है। मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। लव यू! जहां तक इस ड्रामा में शामिल 'असली किरदारों' का सवाल है, वे मेरे रडार पर भी नहीं हैं। उनकी बात करना एक गोल्डन फिश को क्वांटम फिजिक्स पढ़ाने जैसा है- बेकार है और वे इसे समझेंगी भी नहीं। मैं केवल उन चीजों पर ध्यान दूंगा जो वास्तव में मायने रखती हैं।"