अमेरिका में कैलिफोर्निया के कैंप पेंडलटन में बुधवार को एक वाहन पलटने से बड़ी दुर्घटना हो गई। अमेरिकी सेना ने कहा कि इस हादसे में एक अमेरिकी नौसैनिक की मौत हो गई जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए। मरीन कॉर्प्स ने कहा कि दुर्घटना में एक लड़ाकू विमान भी शामिल है। मरीन कॉर्प्स के बयान में कहा गया है कि स्थानीय समयानुसार यह हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ।अमेरिका में कैलिफोर्निया के कैंप पेंडलटन में बुधवार को एक वाहन पलटने से बड़ी दुर्घटना हो गई। अमेरिकी सेना ने कहा कि इस हादसे में एक अमेरिकी नौसैनिक की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए। मरीन कॉर्प्स ने कहा कि दुर्घटना में एक लड़ाकू विमान भी शामिल है।मरीन कॉर्प्स के बयान में कहा गया है कि स्थानीय समयानुसार यह हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ। मृतक नौसैनिक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।मरीन कॉर्प्स दुर्घटना की वजहों की जांच कर रही है। इस जांच में पिछले महीने हुई एक अन्य दुर्घटना भी शामिल है, जिसमें जापान के तट पर टिल्ट-रोटर वी-22 ऑस्प्रे विमान में सवार आठ लोगों की मौत हो गई थी।