ICC ने हाल ही में ताजा T20 ranking जारी कर दी है जिसमें भारत के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को तगड़ा फायदा हुआ है। रिंकू सिंह ने टी20 रैंकिंग में 46 पायदान की छलांग लगाते हुए 59वें स्थान पर संयुक्त रूप से पहुंच गए हैं। रिंकू का रेटिंग अंक 464 है। इस तरह उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। वहीं सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर ही मौजूद हैं। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने DLS के तहत भारत को पांच विकेट से हराया। इस मैच में भारत की तरफ से रिंकू सिंह का बल्ला जमकर गरजा, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल का अपना पहला अर्धशतक जमाया।इस तूफानी पारी के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) को तगड़ा फायदा मिला। हाल ही में आईसीसी (ICC) ने नई रैंकिंग जारी की, जिसमें सूर्यकुमार यादव की बादशाहत कायम हैं। वहीं, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान उनसे काफी पीछे हैं। रिंकू सिंह ने टी20 रैंकिंग में शानदार छलांग लगाई है।दरअसल, भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को दस रेटिंग का फायदा हुआ है। आईसीसी टी20 रैंकिंग में अब उनके पास 865 रेटिंग अंक हो गए हैं। दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन की पारी खेली थी, जिसका फायदा उन्हें मिल गया है।दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) हैं, जिनकी रेटिंग अभी 787 की है। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम हैं, जिनके पास 756 रेटिंग हैं। एडन के पास मोहम्मद रिजवान को पछाड़ने का मौका है। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के पास 734 की रेटिंग है और वह चौथे स्थान पर हैं। राइली रूसो 695 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर हैं।बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगा ली है। वह 59वें स्थान पर रेटिंग 467 के साथ मौजूद है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिंकू सिंह ने तेज तर्रार पारी खेली थी। उनका टी20 इंटरनेशनल का पहला अर्धशतक इस मैच में आया, जिसके बाद उन्हें टी20 रैंकिंग में भी तगड़ा फायदा हुआ।गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई टॉप पर मौजूद हैं। बिश्नोई को सात अंक का नुकसान हुआ है। उनके अंक 692 हो गए हैं। वहीं, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान के पास भी इतने ही अंक है। बता दें कि बिश्नोई को दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी।